रायगढ़.कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र व कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ के प्रक्षेत्र पर बीजीय मसाला फसलों एवं हल्दी के विभिन्न किस्मों के नाभिकीय एवं प्रजनक बीजोत्पादन कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री ए.बी.आसना प्रबंध संचालक राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्थाए छग शासन रायपुर, श्री सी.पी.सिंह बीज परीक्षण अधिकारी, श्री जेम्स मींज बीज प्रमाणीकरण अधिकारी एवं श्री प्रीतम बघेल सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीजोत्पादन कार्यक्रम के विभिन्न चरणों की प्रशंसा की। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ए.के.सिंह एवं प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.श्रीमती मनीषा चौधरी उपस्थित थे। साथ ही साथ कृषि महाविद्यालय के डॉ. सांवरगांवकर, एस. एल.ए पादप प्रजनक वैज्ञानिक, श्री एस.के.पैंकरा, सहायक प्राध्यापक एवं प्रक्षेत्र प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र के श्री कलेश कुमार पैंकरा, डॉ एन.सी.बंजारा, विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्री नीलकमल पटेल, प्रक्षेत्र प्रबंधक उपस्थित रहें। श्री प्रयागराज गुप्ता, प्रयोगशाला तकनीशियन ने निरीक्षण कार्य में सहयोग किया।
114
previous post