भारत और श्रीलंका के बीच T20 सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच धर्मशाला में खेले जाने हैं | आज दूसरा टी20 है | लेकिन, इसके रोमांच पर पानी फिर सकता है | क्योंकि, वहां का मौसम एक बार फिर से फैंस को दगा देने, उन्हें निराश करने के मूड में है | मौसम विभाग के अनुसार मुकाबले के दौरान बारिश मैच में खलल डाल सकती है | अब ऐसा होगा तो मजा तो किरकिरा होगा ही | श्रीलंका से 3 टी20 की सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है | लखनऊ में खेला पहला टी20 उसने 62 रन से जीता था | ऐसे में धर्मशाला में टीम इंडिया की नजर सीरीज सील करने पर रहेगी |लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब बारिश नहीं होगी और मुकाबला होगा |
हालांकि, ऐसा नहीं है कि धर्मशाला में पहली बार खराब मौसम या बारिश के चलते मैच में खलल पड़ता दिखेगा | इससे पहले भी भारत के कई मुकाबले वहां बारिश की भेंट चढ़े हैं | और, अब भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 में भी आसार वैसे ही हैं | अगर ये भी मुकाबला बारिश में धुलता है तो धर्मशाला में ये लगातार तीसरा मैच होगा, जो रद्द होगा |