51
सीरियल बालिका वधु से घर-घर में लोकप्रिय हुए अभिनेता विक्रांत मैसी ने छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक अपने अभिनय का लोहा मंगवाया। कभी सेकेंड एक्टर के तौर पर सीरियल्स और फिल्मों में काम करने वाले विक्रांत मैसी आज कई फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में काम कर चुके हैं। हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री शीतल ठाकुर से शादी की। इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अब अपनी शादी के बाद शीतल अपने नए घर यानी की अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं, जहां उनका बहुत ही शानदार तरह से स्वागत हुआ।
शीतल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शीतल ने कैप्शन में लिखा, ‘होमकमिंग’।