SBI बैंक का पोर्टल आज रात11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा बंद

by sadmin
Spread the love

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है। SBI ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक सूचना जारी की है। SBI ने कहा कि आज रात से कल सुबह तक बैंक का पोर्टल https://crcf.sbi.co.in बंद रहेगा। बता दें कि SBI का यह पोर्टल शिकायत/रिक्वेस्ट/इन्कवायरी डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बैंक ने शुक्रवार की रात को एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा कि उसका पोर्टल https://crcf.sbi.co.in पोर्टल निर्धारित मेंटिनेंस एक्टिविटी के चलते 26 फरवरी की रात 11 बजे से 27 फरवरी सुबह 6 बजे तक काम नहीं करेगा।

यहां कर सकते हैं शिकायत
हालांकि, इस दौरान बैंक ग्राहक शिकायत के लिए रजिस्ट्रेशन और अनाधिकृत ट्रांजेक्शंस की रिपोर्ट टोल फ्री नंबरों 1800112211/18001234/18002100 पर कर सकते हैं। बता दें कि ग्राहकों का डिजिटल बैंकिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए एसबीआई समय समय पर मेंटीनेंस एक्टिविटी करता रहता है।

 

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!