किम कर्दाशियन ने की कोर्ट से अपील, तलाक देकर कान्ये वेस्ट से दिलाएं जल्दी छुटकारा

by sadmin
Spread the love

कान्ये वेस्ट काफी समय से किम कार्दशियन के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं | कभी खबर आती है कि वह जूलिया फॉक्स के साथ मूव ऑन कर चुके हैं तो कभी खबर आती है कि वह किम के साथ वापस रिलेशनशिप में आना चाहते हैं |

हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियन और उनके पति अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट का वाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं | आए दिन इनके मामले में कोई न कोई खबर आ रही है | ये सभी जानते हैं कि पिछ्ले कुछ समय में वेस्ट काफी कुछ ऐसा कर चुके हैं जिससे साफ है कि वो किम से अलग नहीं होना चाहते लेकिन लगता है किम अब एक पल भी अपने तलाक में देरी नहीं चाहतीं क्योंकि समाचार एजेंसी एफपी की मानें तो किम ने सुपीरियर कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया में वेस्ट द्वारा कई शर्तों में बदलाव के खिलाफ दस्तावेज दायर करके आपत्ति जताई है |

झूठ का सहारा ले रहे हैं कान्ये वेस्ट

ऐसे में किम का कहना है कि ये सब अनावश्यक और झूठ के आधार पर किया जा रहा है | जिसमें ये होगा कि कपल को पहले हुए समझौते को बदलना होगा | साथ ही किम ने कहा कि इससे ये समझ आ रहा है कि ये सब वेस्ट द्वारा तलाक में देरी के प्रयास हैं | जबकि मेरी और वेस्ट के बीच ये तय हुआ था कि ये तलाक व्यक्तिगत और निजी रहेगा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया | इसलिए वो चाहती हैं की कोर्ट अब इस शादी को खत्म करने के लिए जल्द फैसला सुनाए |

वेस्ट ने लगाए किम पर आरोप

हाल के कुछ महीनों में कान्ये वेस्ट ने किम कार्दशियन, उसके परिवार और उसके प्रेमी पीट डेविडसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है | उन्होंने खुलकर कई शिकायतें रखीं जैसे कि किम उनके बच्चों को लेकर सिर्फ अकेला फैसला ले रही हैं |जबकि कोर्ट में अब तक की प्रक्रिया में ये तय हुआ था कि बच्चों के लिए माता और पिता दोनों ही आपसी सहमति से फैसला लेंगे |साथ ही उन्हें अपने बच्चों की जन्मदिन की पार्टियों और कई ऐसे कार्यक्रमों से दूर रखते हुए इग्नोर किया जा रहा है | किम और कान्ये के रिश्ते की शुरुआत साल 2012 में हुई थी |किम और कान्ये ने 2014 में इटली में शादी की थी | उनके चार बच्चे हैं |उनकी बड़ी बेटी का नाम नॉर्थ, बड़े बेटे का नाम सैंट, छोटी बेटी का नाम शिकागो और बेटे का नाम साम है |

 

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!