2023 रिपब्लिक डे पर बॉक्स ऑफिस पर एक साथ भिड़ेंगे ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम और रणबीर कपूर

by sadmin
Spread the love

एक ऐसा समय होता है जब लोग पैट्रियॉटिक रंग में रंगे होते हैं | और इस दौरान टीवी पर भी फिल्में कुछ इन्हीं से ओत-प्रोत चलाई जाती हैं | इससे भी आगे ये समय होता है देश के वीर जवानों को याद करने का | और इसी बाबत बॉलीवुड में हर साल कोई न कोई फिल्म तो आ ही जाती हैं जो कि देशभक्ति के रंग में रंगी होती हैं | तो साल 2023 में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है लेकिन इस बार एक साथ बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम और रणबीर कपूर आपस में भिड़ने वाले हैं | जो देशभक्ति के रंग को और भी बेहतर कर देंगे और आपको मिलेगा एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज |

‘फाइटर’ ऋतिक रोशन : ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के जरिए निर्देशित है और भारत की पहली एरियल एक्शन स्टाइल की फिल्म है | कथित तौर पर, फिल्म को दुनिया भर में कई जगहों पर शूट किया गया है | पिछले साल, निर्देशक आनंद ने फिल्म के बारे में बात की और इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था | उन्होंने कहा कि, “फाइटर एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और मुझे खुशी है कि अजीत के विजन वाला कोई मेरे साथ साझेदारी कर रहा है | इस फिल्म के साथ हमारा लक्ष्य भारतीय फिल्मों को एक्शन-लविंग ग्लोबल थिएट्रिकल ऑडिएंस के लिए मैप पर लाना है, जो तमाशा और बड़े पर्दे के अनुभव के लिए तरसते हैं, ” |

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!