एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से 18 फरवरी को शादी कर ली है विक्रांत और शीतल ने प्राइवेट सेरेमनी की जिसमें उनके परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे 18 फरवरी को कपल ने अग्नि को साक्षी मान सात फेरे लिए और एक दूसरे को पति पत्नी के रूप में स्वीकार किया विक्रांत मैसी और शीतल ने शहर के शोरशराबे से दूर ठंडी वादियों के बीच हिमाचल प्रदेश में शादी की है सोशल मीडिया पर विक्रांत और शीतल की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जो कि शादी के मंडप की है मंडप पर शीतल और विक्रांत रस्में पूरी करते नजर आ रहे हैं विक्रांत ने अपनी शादी में व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी वहीं शीतल रेड कलर का ब्राइडल लहंगा पहने नजर आई थीं विक्रांत और शीतल लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं, इस दौरान दोनों रिलेशनशिप में आ गए. साल 2019 में विक्रांत और शीतल ने रोका सेरेमनी की थी
60