बिग बॉस 15 में आखरी बार दिखे थें बप्‍पी लहरी, सलमान खान के साथ की थी बहुत सारी मस्‍ती

by sadmin
Spread the love

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बुधवार की सुबह बप्पी लहरी ने अंतिम सांस ली है। डॉक्टरों के अनुसार ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) की वजह से उनका निधन हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर तमाम फैन्स बप्पी लहरी की आत्मा के लिए शांति की कामना कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने ट्विटर पर बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि दी है। दूसरी ओर लोग अब बप्पी दा से जुड़े पुराने किस्सों को याद कर रहे हैं। आखिरी दफा बप्पी लहरी को सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 15 में देखा गया था। इस शो पर वह अपने पोते के गाने ‘बच्चा पार्टी’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान संग उन्होंने खूब धमाल मचाया था।

इस दौरान सलमान खान ने बप्पी दा से कहा था कि उन्होंने इंडस्ट्री को कई खूबसूरत गाने दिए हैं। सलमान खान ने दर्शकों को बताया था कि बप्पी दा का असली नाम अलोकेश है। इसी के साथ वह बप्पी लहरी को गले लगाते हुए ‘चलते चलते’ के टाइटल ट्रैक को गाते हैं। इस गाने को बप्पी लहरी ने ही कंपोज किया था। इस दौरान सलमान मस्ती भरे अंदाज में उनकी सोने की चैन को देखकर मस्ती भरा रिएक्शन देते हैं। बिग बॉस 15 में बतौर मेहमान पहुंचे बप्पी लहरी को देखते ही सिंगर अफसाना खान काफी एक्साइटेड हो गई थी। उन्होंने बप्पी दा से कहा था कि उन्हें भी सोने की ज्वेलरी पहनना पसंद है। अफसाना खान की बात को सुनते ही सलमान खान ने कहा था ‘बप्पी दा मैं आपको लेडी बप्पी दा से मिलवा रहा हूं।’ सलमान खान ने जिस तरह से अफसाना की टांग खिंचाई की थी, उसे देखकर बप्पी दा खिलखिला उठे थे।

 

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!