44
रायपुर.नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज रायपुर स्थित शासकीय आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से भेंट की।
डॉ. डहरिया ने लोगों से उनकी समस्याओं एवं क्षेत्रीय विकास के कार्यों के बारे में जानकारी ली। डॉ. डहरिया को विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के सम्बंध में लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किये उन्होंने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए जरूरी पहल करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया। गौरतलब है कि डॉ. डहरिया से प्रत्येक मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से लोग स्वर्स्फूत आकर उनसे मिलते हैं।