कवर्धा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झलमला में महिला सेल एवं उनकी टीम आरक्षक महेश ध्रुव, आशीष चंद्रवंशी व महिला आरक्षक सोनबाई टेकाम के साथ चाइल्ड लाइन महिला काउंसलर मेंटल हेल्थ की सहायता से अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई एवं डिप्रेशन की स्थिति में मेंटल हेल्थ से सहायता लेने महिला व बालिकाओं के कानूनी अधिकार बताए गए।
कार्यक्रम में काउंसलर के तौर पर उपस्थित एडवोकेट सविता अवस्थी से संपर्क करने एवं बाल विवाह के संबंध में चाइल्ड लाइन से उपस्थित काउंसलर चित्रा राडेकर से संपर्क करने की सलाह दी गई। वहीं तत्कालीन सहायता के लिए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में आरक्षक महेश ध्रुव व महिला आरक्षक सोनबाई टेकाम ने बताया कि इस ऐप से किस तरह से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। निरीक्षक रमाकोष्ठी ने सभी छात्र छात्राओं एवं आमजनों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की समझाईश दी गई।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में 10 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में
छात्र-छात्राओं के साथ मितानिन, महिला समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ थाना झलमला से प्रभारी उप निरीक्षक सुमित नेताम, प्रधान आरक्षक खुमान सिंग अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
90