महापौर एवं आयुक्त ने इस कार्य के लिए गैरेज प्रभारी व विभाग के टीम की बड़ी प्रशंसा की:
दुर्गं/नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशनुसार जो चलने की स्थिति में नहीं थी कंडम स्तिथि में वजनी कीमत लगभग 30 हज़ार थी,गैरेज प्रभारी शोएब अहमद ने कबाड़ मार्शल को अपनी मेहनत से आयुक्त के आदेश के बाद संधारण कर नया जैसा बनवाया गया
उसको इस कार्य के लिए उपयोगी बनाया उसकी कीमत आज 3 लाख से अधिक कीमत हो गई है। महापौर श्री बाकलीवाल ने मार्शल को नया स्वरूप के साथ पूजा अर्चना कर कार्य के लिए शुभारंभ कर कार्य के लिए रवाना किया। इस कंडम मार्शल को उपयोग किए गए मार्शल वाहन को नया रूप देते हुए नया तर्ज पर तैयार किया है। यह विशेषता है कि इसे बनाने के लिए कबाड़ की सामग्री जैसे पुराना व इत्यादि का उपयोग किया गया। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने इस कार्य के लिए गैरेज प्रभारी व विभाग के टीम की बड़ी प्रशंसा की।उन्होंने ये भी कहा कि कर्म शाला में कितनी भी कंडम गाड़ी पड़ी हुई है उस गाड़ी को उपयोग हेतु तैयार करें। सहायक अभियंता व नोडल अधिकारी आर.के जैन, नोडल अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,लेखा अधिकारी राज कमल बोरकर, कर्मशाला अधीक्षण वीरेंद्र ठाकुर,उपअभियंता पंकज साहू,सूरज सारथी समेत अन्य मौजूद थे