दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ में नजर आईं उनकी बहन अनीशा

by sadmin

दीपिका पादुकोण की रिलेशनशिप ड्रामा गहराइयां रिलीज हो गई है। फिल्म के सीन पर डायरेक्टर ने बहुत बारीकी से काम किया है। इसके बाद फैन ने दावा की फिल्म में दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण भी नजर आई हैं। गहराइयां में दो कजिन बहनों का कैरेक्टर है अलीशा और टिया का, जिसे दीपिका और अनन्या ने निभाया है। फिल्म के एक सीन में दोनो की बचपन की फोटो दिखाई जाती है। दीपिका की रियल लाइफ फोटो यूज की गई है। वह दीपिका और अनीशा के बचपन की तस्वीर है।

फिल्म के सीन को देख एक फैन ने स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उसने लिखा, ‘गहराइयां में यह चीज पसंद आई, अनीशा और दीपिका पादुकोण की पोट्रेट को फैमिली पोट्रेट्स में लगाया गया है अनीशा पादुकोण बैटमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की छोटी बेटी और दीपिका की छोटी बहन हैं। अनीशा का ग्लैमर की दुनिया से कोई वास्ता नहीं है। उनकी दिलचस्पी स्पोर्ट्स में है और वह एक प्रोफेशनल गोल्फ प्लेयर हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment