भूमकाल स्मृति दिवस पर राज्यपाल उइके ने वीर गुंडाधुर को किया नमन

by sadmin
Spread the love

रायपुर.राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने गत दिवस राजभवन में भूमकाल स्मृति दिवस के अवसर पर वीर गुंडाधुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
राज्यपाल सुश्री उइके ने वीर गुण्डाधुर को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने समाज में अपने कार्यों से जागरूकता लाई। जननायक गुंडाधुर अदम्य साहस के प्रतीक हैं और वे सदा समाज को प्रगति की ओर प्रशस्त करने की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने आजादी सेे पहले अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सन 1910 में जननायक वीर गुुंडाधुर के नेतृत्व में बस्तर में हुए भूमकाल विद्रोह में आदिवासियों ने अंग्रेजों का जमकर मुकाबला किया। उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा और बल देगा।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!