RBI की मौद्रिक नीति आने के बाद शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स 418 अंकों की तेजी के साथ 58884 और निफ्टी 123 अंकों की उछाल के साथ सुबह 11:15 बजे 17587 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो नीतिगत दरों में लगातार 10वीं बार कोई बदलाव नहीं होने से निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स, बैंक निफ्टी, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान पर थे। RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 58810 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने 17,554 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की ।
वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू बाजार भी लाभ में रहे। केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख क्षेत्र बढ़त में रहे। अमेरिकी शेयर बाजार में कल तेजी रही। निवेशकों ने मुद्रास्फीति का आंकड़ा जारी होने से पहले कच्चे तेल की ऊंची कीमत और ब्याज दर में वृद्धि को तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, आरबीआई की बृहस्पतिवार को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा पर सबकी नजर होगी। इसका कारण घरेलू स्तर पर महंगाई दर और दुनिया के कुछ अन्य देशों में केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर बढ़ाये जाने से केंद्रीय बैंक पर इसी प्रकार का रुख अपनाने का दबाव होगा।