मनोज तिवारी का कंगना को लेकर बड़ा बयान, भाषा में कभी कभी मर्यादा खो देती

by sadmin

मुंबई । भोजपुरी अभिनेता-स‍िंगर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी राजनीति ही नहीं बल्क‍ि फिल्म कलाकारों पर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। मनोज अपने दिल की बातों को बेझ‍िझक कहने में शायद ही कभी कतराते हैं, इसकारण उनके विवादित बयान सुर्खियों में रहते हैं।हाल ही में मनोज ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर एक विवाद‍ित बयान दिया है।मनोज तिवारी ने कंगना को लेकर कहा, उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है।अपने विचार को इतना भी विस्फोटक मत रखो कि किसी को सीधे तौर पर चोट पहुंचे।एक आर्ट‍िस्ट का भी अपना एक धर्म होता है।
‘सुशांत सिंह राजपूत के समय वे जितनी बातें करती थीं, वहां समझ में आता था। महाराष्ट्र सरकार का रवैया भी उनकी तरफ थोड़ा रुखा हो गया था, जो ठीक नहीं था।थोड़ी मर्यादा का पालन करना चाह‍िए, अपनी बात कहो पर अनादर से किसी का नाम लेना हमारे देश की संस्कृत‍ि नहीं है।देश में बड़े बड़े पदों पर बैठे किसी भी व्यक्त‍ि का विरोध भी करें तब भी भाषा मर्याद‍ित रखें।कंगना भाषा में कभी कभी मर्यादा खो देती हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment