31
नई दिल्ली सी.बी.एस.सी. ने 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। वहीं, सब्जेक्ट वाइज डेटशीट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न ठीक वैसा ही रहेगा, जैसा कि सैम्पल पेपर में दिया गया है। छात्र बोर्ड की वेबसाइट से सैम्पल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा दो टर्म में हो रही है। पहले टर्म के एग्जाम दिसंबर में हुए थे। ऐसा अनुमान जताया जा रहा था कि बोर्ड पहले टर्म परीक्षा का परिणाम जारी करेगा, उसके बाद टर्म-2 परीक्षा के लिये शेड्यूल जारी करेगा। पहले टर्म की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स के रिजल्ट अभी जारी नहीं हुए हैं।