बिहार में चालक, सह चालक का शव बरामद, वाहन भी फूंके

by sadmin
Spread the love

मुंगेर | बिहार के मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को दो युवकों का शव बरामद किया है। दोनों शवों की पहचान कर ली गई है, लेकिन हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने नक्सल प्रभावित ऋषिकुंड के पास से बुधवार की सुबह दो शव बरामद किए। दोनों की हत्या की बात कही जा रही है।हवेली खड़गपुर के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दोनों की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के मोहम्मद शहजाद और बबलू मांझी के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं। बदमाशों ने चालक का मालवाहक वाहन भी फूंक दिया है। पुलिस ने नक्सली घटना से इन्कार किया है।घटना के बाद एफटीएफ और जिला बल के द्वारा संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जलाए गए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता किया गया तो उक्त वाहन तारापुर थाना क्षेत्र का निकला, जिसके बाद गाड़ी मालिक से संपर्क किया गया तो पता चला कि वाहन का चालक शहजाद था और उप चालक कौशर उर्फ बबलू मांझी था।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया गया, जहां परिजन और ग्रामीणों ने दोनों के शवों की पुष्टि की। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। दोनों की पीट पीटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!