मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने सबको रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है-श्री अकबर
राशन कार्ड मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कवर्धा विधायक अकबर का जताया आभार
रायपुर.वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत रेंगाखारकला और खैरबनाकला में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम पंचायत रेंगाखारकला और खैरबनाकला में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में 37 ग्राम पंचायतों के 99 आश्रित ग्रामों के लगभग 1223 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि हमने जो वादा किया था उसे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा कर रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड बनाकर दिया गया। अब वर्तमान परिस्थितियों में परिवार बढ़ने और विवाह के बाद परिवार से जो अलग हो रहे है ऐसे परिवारों को भी छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़कर उनके लिए योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राशन कार्ड वितरण के अवसर पर श्री पीताम्बर वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष श्री सनत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार पटेल, श्री ईश्वर शरण वैष्णव, श्री अमर वर्मा, नीलकंठ साहू, सरपंच श्री डंकेश्वर ठाकुर, श्री अमित अवस्थी, श्री भागवत साहू, श्री मुकेश सिन्हा, श्री अमर वर्मा, जनपद सदस्य श्री राजेश, श्री विजय राजपुत, श्री प्रभाती मरकाम, श्री सुमरन सिंह धु्रर्वे, श्री तानसिंह चौधरी, श्री विरेन्द्र कुंभकार,सरपंच श्री मोहन एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने सबको रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोटवार से लेकर कलेक्टर तक को इस योजना में शामिल किया है। राशन कार्ड के लिए गरीबी रेखा में होना अनिवार्य नहीं है यह योजना सभी लोगों के लिए है। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीयगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किए गए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 6 हजार रूपए दिया जाएगा। इसके पहले किस्त भी इनके खाते मंे भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से अब राज्य के सभी वर्गो का समुचित विकास होगा।
1223 हितग्राहियों को किया नवीन राशन कार्ड वितरण
मंत्री श्री अकबर ने नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में लगभग 1223 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। उन्होंने रेंगाखारकला के नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रेंगाखार कला के 27, बम्हनी के 38, खारा के 55, उसरवाही के 35, बोदा-47 के 32 पण्डरिया के 18, खम्हरिया के 28, रोल के 10, पण्डरीपानी के 86, सरईपतेरा के 33, कोयलारझोरी के 63, मिनमिनिया जंगल के 8, भेलवाटोला के 47, घानुखंुटा के 7, बरेण्डा के 20, नवागांव के 35, कटंगीकला के 47, लोहारीडीह के 74, निवासपुर के 15 और ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द के 13 कुल 691 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया।
इसी तरह ग्राम पंचायत खैरबनाकला के नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खैरबनाकला के 66, चिखली के 37, बाघुटोला के 24, कटगो के 11, लालपुर कला के 30, बांधा के 41, महराजपुर के 57, कांपा के 28, जेवड़नकला के 47, चिमरा के 28, रौचन के 10, बरहट्टी के 19, बेंदरची के 30, सरेखा के 37, लाटा के 34, सिघनपुरी के 1 और ग्राम पंचायत तारों के 32 कुल 532 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया।
राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र सभी आवेदकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा-श्री अकबर
वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज ग्राम पंचायत रेंगाखारकला और खैरबनाकला में नवीन राशन कार्ड लेने आए परिवार को बताया कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने वादा निभाते हुए पहले ही वर्ष में राज्य के सभी परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अब वर्तमान परिस्थितियों में फिर से नए राशन कार्ड बनाने की मांग की जा रही है। विवाह के बाद अपने परिवार से अलग हो गए है और वे अपने परिवार के लिए अलग से राशन की व्यवस्था करना चाहते है, तो ऐसे परिवारों की चिंता हमें करना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र सभी आवेदकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने परिवार से अलग हुए परिवारों के राशन की समस्या के लिए ठोस समाधान की पहल की
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को कबीरधाम जिले के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान नागरिकों द्वारा नए राशन कार्ड की मांग के संबंध में अधिकांश आवेदन आवेदन प्राप्त होते थे। उन्होने सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर को सभी आवेदनों की जांच करने तथा सत्यापन करने के निर्देश दिए। सत्यापन में यह बात सामने आई की इनमें से अधिकांश आवेदक विवाह के बाद वर्तमान परिस्थितियों में अपने परिवार से अलग हो गए है और वह अपने परिवार के लिए सदस्यों के लिए खाद्यान्न की समस्या का ठोस समाधान करने चाहते थे। वन मंत्री श्री अकबर ने परिवार से अलग हुए परिवारों के राशन की समस्या के लिए ठोस समाधान की पहल की। इस संबंध में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के माध्यम से आवेदन लिए गए। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा था कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। सभी आवेदनों का परीक्षण एवं सत्यापन कराएं और प्रात्र हितग्राहियों को इस योजना के अनुरूप जोड़ते हुए लाभ दें।
राशन कार्ड मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी
ग्राम पंचायत रेंगाखारकला और खैरबनाकला में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के हाथों नवीन राशन कार्ड मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी छा गई। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि विवाह के बाद वर्तमान परिस्थितियों में अपने परिवार से अलग हो गए थे। हम अपने परिवार के सदस्यों के लिए खाद्यान्न की समस्या को दूर करना चाहते थे। हितग्राहियो ने बताया कि वन मंत्री श्री अकबर ने परिवार से अलग हुए परिवारों के राशन की समस्या के लिए ठोस समाधान की पहल की। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।