अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा का क्रेज ग्लोबल हो गया है। फिल्म रिलीज हुए 2 महीने होने वाले हैं लेकिन पुष्पा का ट्रेंड खत्म होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया खोलते ही फिल्म के गानों की रील्स या डायलॉग दिखाई दे जाते हैं। पुष्पा का गाना श्रीवल्ली खासतौर पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसके तेलुग और हिंदी वर्जन आप सुन ही चुके होंगे। अब इंग्लिश वर्जन सुनकर भी लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। इंग्लिश वर्जन गाया है, डच सिंगर एमा हीस्टर्स ने। वह पॉप्युलर गानों को अपने यूट्यूब चैनल पर अलग अंदाज में गाती हैं। वह डच सिंगर और टीवी पर्सैनिलिटी हैं। एमा ने गाना अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। उनके 5.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। अब तक यह गाना 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एमा गाना शुरू करती हैं, ओह यू टर्न ऑफ द अदर साइड… पहला स्टैंजा इंग्लिश में गाने के बाद एमा ने इसमें तेलुगु वर्जन मिक्स किया है।