अहमदाबाद फ्रेंचाईजी को सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है। हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली अहमदाबाद की टीम का नाम ‘गुजरात टाइटंस’ है। इस टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल और राशिद खान पहले से जुड़ चुके हैं। गुजरात टाइटंस के नाम को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे और कई खबरों में कहा गया था कि टीम का नाम अहमदाबाद टाइटंस होगा। आधिकारिक तौर पर इस टीम का नाम ‘गुजरात टाइटंस’ रखा गया है।
गुजरात टाइटंस ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा को अपना कोच बनाया है, जबकि टीम इंडिया को 2011 में वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन बतौर को टीम का मेंटर बनाया गया है। विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर होंगे।इस साल आईपीएल में आठ की जगह कुल 10 टीमें खेलेंगी। बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए दो नई टीमों का एलान पिछले साल 25 अक्तूबर को किया था। लखनऊ को आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड ने 7090 करोड़ रुपये और अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था।