करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी को ब्वॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे ले लिए। शादी के हर मौके पर उनका हटके लुक देखने को मिला। वहीं शादी के बाद गृह प्रवेश का वीडियो सामने आया है। जिसके लिए वो बेहद खूबसूरत नई-नवेली दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं। गुलाबी रंग की साड़ी में उनका लुक काफी प्यारा दिख रहा है।
करिश्मा तन्ना ने गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी पहनी है। जिस पर गोल्डन कलर का जरी का बॉर्डर है। वही साथ में पूरे साड़ी पर बारीक गोल्डन डॉट बने है। जिसके साथ करिश्मा ने मैचिंग का ब्लाउज पहन रखा है। वहीं इस लुक को करिश्मा ने नई-नवेली दुल्हन की तरह ही मांग में सिंदूर और लाल बिंदी के साथ पूरा किया है। करिश्मा तन्ना ने गुलाबी रंग की साड़ी गृह प्रवेश के लिए चुनी है। जिसके साथ पति वरुण बंगेरा ने पीले रंग का कुर्ता और पायजामा पहन रखा था।
जबकि मौनी रॉय की तरह ही करिश्मा ने भी टैंपल ज्वैलरी का ही चुनाव किया है। हालांकि करिश्मा की इस ज्वैलरी पर सफेद मोतियों की लड़ी लगी है। जिसकी मैचिंग का चोकर नेकपीस और हाथों में कंगन भी पहने है।