अहमदाबाद | अहमदाबाद का विशेष अदालत ने 14 साल पहले सिलसिलेवार बम धमाकों से अहमदाबाद को दहलाने के आरोप में गिरफ्तार 77 आरोपियों में 49 को दोषी करार दिया है| जबकि 28 आरोपियों को सबूतों के अभाव में निर्दोष घोषित किया है| विशेष अदालत के न्यायधीश एआर पटेल दोषियों की कल यानी बुधवार को सजा का ऐलान करेंगे| गौरतलब है 8 जुलाई 2008 को अहमदाबाद शहर बम धमाकों से दहल उठा था| 70 मिनट तक एक के बाद एक हुए बम धमाकों में 56 लोगों की जान चली गई थी और 244 जितने लोग घायल हो गए थे| सबसे बड़ा ब्लास्ट अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में हुआ था, जहां कई लोगों की मौत हो गई थी| सिविल अस्पताल के अलावा शहर के एलजी अस्पताल, हाटकेश्वर, बापूनगर, ठक्करबापानगर, जवाहर चौक, मणीनगर, खाडिया, रायपुर, सारंगपुर, गोविंदवाडी, इसनपुर, नारोल और सरखेज इत्यादि क्षेत्रों में सिलेसिलेवार बम धमाकों में कई परिवार उजड़ गए थे| इस केस की जांच में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम ने दिन रात कर 19 दिनों में 30 जितने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| बाद में हुई कई गिरफ्तारियों के साथ आरोपियों की संख्या 77 पर पहुंच गई| पिछले 14 वर्ष से विशेष अदालत में मामले की सुनवाई चल रही थी| इस दौरान 7 जितने न्यायधीश बदल गए| अब तक आरोपियों के खिलाफ 521 चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और 1163 गवाहों के बयान लिए जा चुके हैं| विशेष अदालत के न्यायधीश एआर पटेल ने मंगलवार को इस मामले में 77 आरोपियों में से 49 को दोषी करार दिया है| जबकि 28 आरोपियों को सबूतों के अभाव में निर्दोष घोषित किया गया है| बुधवार को कोर्ट दोषियों की सजा का ऐलान करेगी|
257
previous post