44
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। मार्च 2022 में इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज में 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी पैट कमिंस के पास ही है, जबकि स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है।
एशेज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बढ़िया प्रदर्शन का इनाम मिला है और दोनों को पाक दौरे के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है। ख्वाजा ने एशेज के 2 मैचों में 255 रन बनाए थे। वहीं, बोलैंड के खाते में 3 मैचों में 18 विकेट देखने को मिले थे।