हॉस्पिटल, विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्धारित पैरामीटर द्वारा जांच किया जा रहा है:
दुर्ग।नगर पालिक निगम दुर्ग टीम द्वारा शहर विधायक अरुण वोरा के मंशानुरूप महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छतम हॉस्पिटल प्रतियोगिता का निर्धारित पैरामीटर के आधार पर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।स्वच्छ सर्वेक्षण में दुर्ग को शिखर पर पहुंचाने निगम ने कसी कमर,अधिकारी,कर्मचारी कर रहें है मेहनत।स्वच्छतम हॉस्पिटल प्रतियोगिता के सर्वेक्षण कार्य प्रभारी मनीष त्रिपाठी मैनेजर डे- एनयूएलएम सुरेश भारती सफाई दरोगा द्वारा शहर के जैमिनी हॉस्पिटल साईं हॉस्पिटल केलाबाड़ी, यशोदा नंदन हॉस्पिटल में निरीक्षण कर सर्वेक्षण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छतम आंगनबाड़ी प्रतियोगिता के अंतर्गत शहर के वार्ड क्र 02 राजीव नगर आंगनबाड़ी केंद्र क्र 03 , व वार्ड क्र 52 बम्लेश्वरी कॉलोनी बोरसी सहित विभिन्न आगनबाड़ी केंद्रों में निर्धारित पैरामीटर के निरीक्षण कर सर्वेक्षण के कार्य किया गया। निरीक्षण के दौरान संतोष कसार सामुदायिक संगठक उषा सिंह चौहान सामुदायिक संगठक अनीता सिंह सुपरवाइजर,हुमेश्वरी चौबे सुपरवाइजर, C P चंद्राकर ( सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।