स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अस्थियां घर लेकर पहुंचे भतीजे आदिनाथ

by sadmin

लता मंगेशकर का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को उनके भतीजे आदिनाथ अस्थि संचय के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे। जहां लता जी की अस्थियों को विधि विधान के साथ तीन कलशों में रखा गया। मंगेशकर परिवार की तरफ से कुल 2 पंडितों ने आदिनाथ के साथ पूरे विधि विधान से अस्थियों की प्रकिया पूरी की। पंडितों द्वारा विधि प्रक्रिया पूरी करने के बाद लता मंगेशकर जी की अस्थियां उनके भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदिनाथ मंगेशकर को सौंप दी गईं। जिसके बाद आदिनाथ अस्थियों को लेकर लता मंगेशकर के निवास स्थान पेडर रोड स्थित प्रभु कुंज पहुंचे। इसके बाद अब परिवार के लोग निर्णय लेंगे की अस्थियों का विसर्जन कहां किया जाएगा। कुल तीन कलशों में लता जी की अस्थियों को रखा गया है, इसलिए अंदेशा है कि अलग-अलग जगहों पर अस्थियों का विसर्जन किया जा सकता है। हालांकि, लता जी अस्थियों को कहां विसर्जित किया जाएगा, इसको लेकर अभी तक परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Related Articles

Leave a Comment