-व्यवसायी अपने दुकानों के सामने सड़क तक सामान फैलाकर न रखें,दुबारा समान बाहर रखने पर जब्ती होगी,इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे
दुर्ग। आयुक्त हरेश मंडावी के सख्त निर्देश पर दुर्ग शहर के ह्दय स्थल इंदिरा मार्केट क्षेत्र, हटरी बाजार में सड़क बाधित कर कारोबार करने वाले व्यवसासियों को अपना अतिक्रमण हटाने कहा गया है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता व उड़नदस्ता ने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने आज शहर के इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र में घूम घूमकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।अभियान के दौरान जिन दुकानदारों और ठेला,खोंमचा वालों द्वारा कारोबार करने के नाम पर सड़क बाधित किया गया है उन्हें अपना सड़क पर रखे समाने वालो को हटवाया गया और इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड क्षेत्र में कारोबार करने वाले कई व्यवसायी अपने दुकानों के सामने सड़क तक सामान फैलाकर रखे हुए थे। वहीं सड़क पर ठेला व खोंमचा लगाकर भी कारोबार किया जा रहा था। क्षेत्र में आवागमन व्यवस्था प्रभावित हो रही है इसको ध्यान में रखते हुयर आयुक्त के सख्त निर्देश पर अतिक्रमण व उड़नदस्ता टीम ने इंदिरा मार्केट से हटरी बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर कार्रवाई की और सड़क मार्ग को बाधित कर व्यवसाय करने वालों को हटवाया गया देते हुए सड़क मार्ग पर अपने सामान को दोबारा न रखें कि चेतावनी के बाद भी अगर व्यापारियों द्वारा अपने अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो चालानी कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा।कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता व उड़नदस्ता प्रभारी शिव शर्मा,प्रभारी प्रभारी थानसिंग यादव, सहायक बाजार प्रभारी ईश्वर वर्मा,भुवानलाल साहू,शशिकांत यादव समेत निगम के अतिक्रमण टीम मौजूद थे