केरल उच्च न्यायालय ने मलयालम अभिनेता दिलीप को अग्रिम जमानत

by sadmin

केरल उच्च न्यायालय ने मलयालम अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपियों को एक्ट्रेस संग यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत दे दी है। बीते गुरूवार को उच्च न्यायालय ने केस की सुनवाई टाल दी थी, जिसके बाद आज यह फैसला आया है। केरल हाई कोर्ट ने 2017 में एक्ट्रेस संग यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में मलयालम अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपियों को अग्रिम जमानत दे दी है। अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपियों पर क्राइम ब्रांच ने 9 जनवरी को एक ऑडियो क्लिप के आधार पर एक जांच अधिकारी के द्वारा दायर की गई शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इस ऑडियो क्लिप में अभिनेता दिलीप को कथित तौर पर अभिनेत्री उत्पीड़ने मामले की जांच कर रहे अधिकारी पर हमला करने की साजिश को रचने की बात करते हुए सुना गया था। इस मामले में अभिनेता दिलीप का कहना है कि आधिकारी की तरफ से उन्हें झूठे आरोप में फंसाने की साजिश की जा रही है

 

Related Articles

Leave a Comment