शाहिद कपूर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देने में कर दी ‘गलती’, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

by sadmin

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक दिन पहले ही इंग्लैंड को हराकर अपना पांचवां अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीता है। यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड को चार विकेट से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस खिताबी जीत के बाद टीम को बधाई भी दी जा रही है। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने युवा टीम को बधाई दी। बधाई देते समय शाहिद एक बड़ी गलती कर बैठे और इसके बाद अब वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं।

शाहिद ने ‘बॉयज इन ब्लू’ की तारीफ तारीफों के पुल बांधे, लेकिन सोशल मीडिया पर को विश करते हुए उन्होंने एक बड़ी गलती की। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई देते समय उन्होंने गलती से 2018 वाली टीम की तस्वीर शेयर कर दी, जिसमें कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटि और शिवम मावी नजर आ रहे हैं। हालांकि शाहिद ने अपनी इस पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक फैंस उनके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर चुके थे। फैंस ने इसके बाद शाहिद को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

 

Related Articles

Leave a Comment