आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं शामिल होंगे अंडर-19 टीम के उपकप्तान शेख रसीद

by sadmin

अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम के उपकप्तान शेख रसीद बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्होंने सभी नॉकआउट मैचों में बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत की जीत की नीव रखी थी। इसके बाद माना जा रहा था कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में यश धुल और रसीद जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है, लेकिन रसीद मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं। 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में अंडर-19 टीम के कई खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, लेकिन रसीद इसका हिस्सा नहीं होंगे। रसीद ने इस पर कहा है कि वो इससे निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा “बिल्कुल नहीं,” वे कहते हैं। “मुझे अपने मौके मिलेंगे। अगर मैंने इस साल नहीं खेला है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह दुनिया का अंत है। मैं आगे चलकर क्वालीफाई करूंगा।”

IPL की नीलामी में शामिल होने के लिए हर खिलाड़ी को लिस्ट ए या प्रथम श्रेणी का मैच खेलना जरूरी होता है। रसीद ने अब तक लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी के मैच नहीं खेले हैं। इस वजह से वो आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि, अगले साल तक रसीद कई लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके होंगे। ऐसे में आईपीएल 2023 में होने वाली नीलामी में उनका नाम होगा और अगले साल उनके ऊपर बड़ी बोली लगना तय है।

Related Articles

Leave a Comment