सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिखाई ‘योद्धा’ के शूटिंग सेट पर अपनी फिटनेस

by sadmin
Spread the love

सिद्धार्थ मल्होत्रा की गिनती बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर्स में होती है। शेरशाह की सफलता के बाद फैन्स सिद्धार्थ की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ, जल्दी ही फिल्म योद्धा में नजर आएंगे। फिल्म में दिशा पाटनी के साथ उनकी जोड़ी बनेगी। इस बीच सिद्धार्थ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिस में उनका फिट अवतार नजर आ रहा है, जिसे फैन्स काफी पसंद आ रहा है। योद्धा के शूटिंग से सेट से सिद्धार्थ ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सिद्धार्थ पेड़ पर बांधी गईं जिम रोप से रोटेट हो रहे हैं। वीडियो में पहले सिद्धार्थ लटककर पीछे जाते हैं और फिर वापस सीधे होते हैं। ऐसा वो कई बार करते हैं। वीडियो के कैप्शन में सिद्धार्थ ने लिखा, ‘जिम नहीं, टाइम नहीं, कोई बहाना नहीं… मुझे सिर्फ एक पेड़ चाहिए।’ सिद्धार्थ के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ की जगह शाहिद कपूर नजर आने वाले थे, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई। जिसके बाद शाहिद को सिद्धार्थ ने रिप्लेस किया। योद्धा के टीजर के साथ ही साथ उसके पोस्टर्स को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!