केंद्रीय मंत्री सिंधिया और शशि थरूर के बीच हिंदी को लेकर नोकझोंक

by sadmin

नई दिल्ली । बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया से डीएमके नेता वेलुस्‍वामी पी. ने सवाल पूछा। सवाल इंग्लिश में था।सवाल यह था कि क्या उड़ान स्‍कीम के तहत मोदी सरकार पलानी को एयरपोर्ट देगी, ताकि हिंदू तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिल सके? सिंधिया ने इसका जवाब हिंदी में दिया।इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मंत्री इंग्लिश और हिंदी दोनों में बोल सकते हैं, चूंकि सवाल तमिलनाडु के सांसद ने पूछा है,इसकारण जवाब इंग्लिश में दिया जाना चाहिए। इस पर सिंधिया ने कहा कि हिंदी में प्रॉब्‍लम क्‍या है? यहां ट्रांसलेटर्स हैं, यह बहुत ही हैरानी वाली बात है।इस पर डीएमके के दयानिधि मारन ने थरूर को याद दिलाया कि सिंधिया ने अब बीजेपी जॉइन कर ली है।
टीआरएस सांसद के. केशव राव ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के उस बयान को दोहराया, जिसमें उन्‍होंने मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सेक्‍युलरिज्‍म के लिए खतरा बताया,तब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भड़क उठे और बोले कि अगर टीआरएस संविधान में बदलाव करना चाहती है,तब कांग्रेस सबसे पहले पार्टी होगी जो विरोध में खड़ी होगी।

Related Articles

Leave a Comment