प्रत्येक शनिवार को अवकाश प्रदान से निगमकर्मियों को राहत मिलेगी,राज्य शासन द्वारा आदेश नए कार्यायलीन समय को सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने आदत में डाले- महापौर:
दुर्ग.नगर निगम राज्य शासन द्वारा शासकीय दफ्तरों के कार्यावधि के संबंध आदेश का कार्यावधि सुबह 10 बजे से सायं 5.30 तक निर्धारित किया गया है. महापौर धीरज बाकलीवाल ने जलकार्य प्रभारी,कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी,प्रभारी कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,नोडल अधिकारी जावेद अली के साथ प्रातः 10 बजे निगम कार्यलय के मेनगेट के पास खड़े होकर देर से आने वाले कुछ कर्मचारियों को कार्रवाही करने की चेतावनी दी,साथ ही निगम कार्यलय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय 10 बजे अपने अपने विभाग में उपस्थित हो गए थे.महापौर ने उपस्तित रजिस्टर के बारे में पूछे और अवलोकन किया,अधिकारियों व कर्मचारियों के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने कहा राज्य शासन द्वारा आदेश का पालन को अधिकारी व कर्मचारीयो समय पर आने की आदत डालनी होगी।समयसीमा पर नही आए इन 5 कर्मचारियों शरद रत्नाकर,राजू गोयर,मनीष यादव,सतीष कश्यप,सतीश मिश्रा को नोटिस देने के लिए स्थापना शाखा प्रभारी मनोहर साहू को निर्देश दिया गया।प्रत्येक शनिवार को अवकाश प्रदान किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य अधिकारियों कार्यायलीन अवधि सुबह 10 एवं कर्मचारियों की कार्यक्षमता बजे से सायं 5:30 बजे तक रहेगा।