मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की प्लास्टिक बंदी के संदेशक पदयात्री रोहन अग्रवाल

by sadmin

रायपुर.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में प्लास्टिक बंदी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर पदयात्रा पर निकले श्री रोहन अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की।

अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी उम्र 20 वर्ष है और प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 25 अगस्त 2020 से अपने पैदल सफर की शुरुआत की है। वे अब तक 16 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं । उनका लक्ष्य प्लास्टिक से मुक्ति के इस संदेश को लेकर रूस के साइबेरिया तक पैदल यात्रा करने का है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छोटी सी उम्र में पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर पदयात्रा कर रहे रोहन अग्रवाल के जज्बे की सराहना करते हुए उन्हें उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Comment