बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक डीबी रियल्टी ने इस साल अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले एक महीने में डीबी रियल्टी के शेयर 77.10 फीसद की उछाल के साथ मंगलवार को एनएसई पर 86.60 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि 3 जनवरी 2022 को यह 48.90 रुपये पर बंद हुआ था। आज यानी बुधवार को भी यह 4.97% की तेजी के साथ 90.90 रुपये पर खुला। झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के एक अन्य शेयर कैनरा बैंक के बारे में बात करें तो इस साल अबतक यह 30 फीसद रिटर्न दे चुका है। 3 जनवरी 2022 को यह 205.45 रुपये पर बंद हुआ था और आज यह 267.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।राकेश झुनझनवाला के पोर्टफोलियो में डीबी रियल्टी के अलावा टाइटन, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एस्कॉर्ट जुबिलेंट फार्मा, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, रैलीज इंडिया, फेडरल बैंक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, टाटा कम्युनिकेशंस जैसे शेयर शामिल हैं।
37
previous post