419
रायपुर.राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां राजभवन में उप सचिव श्री टी.के. वैष्णव को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने श्री वैष्णव के सुदीर्घ, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री वैष्णव ने सेवा अवधि में अपना दायित्व बखूबी निभाया और 34 वर्षों की शासकीय सेवा के बाद वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। श्री वैष्णव 31 जनवरी 2022 को सेवानिवृत्त हुए।