रणजी ट्रॉफी सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी, पहला चरण 16 से 5 मार्च तक आयोजित

by sadmin

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी की लीग स्टेज की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी जगह फाइनल नहीं की गई है। रणजी ट्रॉफी की लीग स्टेज 16 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगी। रणजी ट्रॉफी में 38 टीम हिस्सा लेंगी और इसके मैच 8 शहरों में खेले जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक रणजी मैच अहमदाबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, कटक, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद और राजकोट में आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले रणजी ट्रॉफी 13 जनवरी से शुरू होनी थी। इसके लिए 6 शहरों का चयन किया गया था। जिनमें मुंबई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और चेन्नई शामिल थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया गया था। बाद में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फरवरी और मार्च के बीच पहले चरण आयोजित कराने की घोषणा की थी। टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है। प्लेट ग्रुप को छोड़कर सभी ग्रुप्स में 4 टीमें होंगी। प्लेट ग्रुप में 6 टीमें होंगी। मार्च 2020 में रणजी ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारत में लाल गेंद प्रारूप से राष्ट्रीय स्तर का कोई भी घरेलू मुकाबला नहीं खेला गया है।

Related Articles

Leave a Comment