किसी भी समाज का विकास महिला के बिना होना एक मित्थिया मात्र है कोई भी महिला शसक्त तभी हो सकती है! जब वह स्वावलम्बी बने इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए ए..सी सी जामुल प्रबंधक श्री वैभव दीक्षित जी दिशा निर्देश एवं श्री प्रकाश कुमार सरकार – हेड मानव संसाधन के मार्गदर्शन में ACC TRUST द्वारा स्वावलम्बन परियोजना के अंतर्गत जामुल ,पथिरिया ,मेडेसरा एवं नंदनी खुन्दनी गाँव में महिलाओं को स्वावलम्बन बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रधान कर उन्हें मशरुम उत्पाधन हेतु प्रेरित किया जा रहा है ! स्वावलम्बी बनने के राह में सिर्फ महिलाएं ही आगे नहीं आ रही है बल्कि आज की युवा पीढ़ी भी उद्यमी बन कर आगे बढ़ने की कोशिश में है !ACC CSR के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को ACC TRUST की सहायता से ACC CSR जामुल जिला दुर्ग के गाँव कि अलग अलग समूह की 33 महिलाओ द्वारा सफलता पूर्वक मशरुम का उत्पादन कर रही है तथा बाजार में या गांव में ही उसके बिक्री कर प्राप्त आय को अपने परिवार के जीवन यापन का साधन बना कर आगे बढ़ रही है! प्रतिदिन –औसतन 2 से 3 किलो ताजा मशरुम उत्पादित किया जाता है ! जो कि स्थानिय स्थर पर ही आसानी से विक्रय हो जाता है !सिर्फ 2 – 3 महिनो में 92 किलो का मशरूम का उत्पादन कर 15626 रूपए का बिजनेस अभी तक कर चुकी है।इस पहल के द्वारा महिलाओ में आत्म विश्वास को बड़ाते हुए एसीसी ट्रस्ट उन्हे प्रेरित करके घर पे रह कर स्वावलंबी बनाने में मदद कर रही है। इससे देख कर अन्य महिलाओं में भी उत्साह वर्धन हो रहा है और वो भी अपनी इच्छाएं रख रही है उद्यमी बनने के लिए।ACC TRUST महिलाओं के विकास के लिए हमेसा से अग्रसर रहा है उन्हें स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने में जुटा हुआ है.