54
सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) 1 हजार रुपए का गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका दे रहा है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बीपीसीएल ने एक प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी है। इसके तहत एक सवाल पूछा गया है। इस सवाल का सही जवाब देने वाले यूजर्स में लकी विनर्स को 1 हजार रुपए का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा। बीपीसीएल ने ट्विटर पर लिखा- इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) भविष्य हैं। चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना बीपीसीएल का एक हरित कल के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने का तरीका है। इस प्रतियोगिता की अवधि कल यानी 30 जनवरी तक के लिए है। हाल ही में बीपीसीएल ने पांच साल में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था।