वाराणसी पहुंची ‘दिव्य काशी यात्रा’ ट्रेन, श्रद्धालुओं को प्रमुख मंदिरों व स्मारकों के कराए दर्शन

by sadmin

नई दिल्ली। आईआरसीटीसी की तरफ से चलाई गई खास ‘दिव्य काशी यात्रा’ एसी डीलक्स ट्रेन की 22 जनवरी से शुरू हो गई है। यह यात्रा ‘देखो अपना देश’ स्कीम के तहत शुरू की गई है। भगवान शिव की नगरी वाराणसी के सभी प्रमुख मंदिरों और काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा इस यात्रा में शामिल है। इस यात्रा के लिए चलने वाली पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से होती हुई वाराणसी पहुंची और यात्रियों ने सारनाथ स्मारक, वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, गंगा आरती, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर आदि के दर्शन किए।
इस आध्यात्मिक यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के साथ-साथ वाराणसी में होटल में रुकने की व्यवस्था, तीनों समय के भोजन की व्यवस्था और भ्रमण के दौरान बस की सुविधा को भी सम्मिलित किया है, इसके साथ ही यात्रा के दौरान टूर स्कॉट और गाइड जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। आध्यात्मिक यात्रा के लिए चलाई जा रही सर्किट ट्रेन बेहद खास है ट्रेन के अंदर दो रेस्टोरेंट्स चेयर कार भी मौजूद है, जहां ट्रेन में आए मेहमानों को तीनों समय का सात्विक भोजन परोसा गया, पढ़ने के लिए किताबें मौजूद हैं, साथ ही फूट मसाजर की भी व्यवस्था ट्रेन के अंदर की गई है, ताकि यात्रियों की इस धार्मिक यात्रा को एक आरामदायक अनुभव में तब्दील किया जा सके।
दिव्या काशी यात्रा का सफर दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर सारनाथ स्मारक, वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, गंगा आरती, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, ट्रेड सेंटर, क्राफ्ट म्यूजियम के भ्रमण के बाद वापस दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर खत्म हुआ। यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी के सीएमओ आनंद झा ने बताया शिव की नगरी काशी अपने आप में बहुत बड़ा इतिहास समेटे हुए हैं, यह सबसे पुराना धार्मिक स्थान है, इस यात्रा के जरिए काशी की संस्कृति को लोगों को जोड़ना है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगली दिव्य काशी यात्रा ट्रेन 22 मार्च 2022 को काशी की यात्रा पर जाएगी। आईआरसीटीसी यात्रा के लिए दो पैकेट की सुविधाएं दे रहा है, फर्स्ट एसी के लिए 29,950 रुपए प्रति यात्री हैं और सेकंड एसी के लिए कीमत 24,500 रुपये प्रति यात्री निर्धारित की गई है। आईआरसीटीसी की दूसरी दिव्य काशी यात्रा सर्किट ट्रेन 22 मार्च 2022 को चलेगी यह यात्रा चार रात और 5 दिन की होगी।

Related Articles

1 comment

zamkfqdbtc November 8, 2024 - 6:22 pm

Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?

Reply

Leave a Comment