प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन का किया शुभारंभ

by sadmin

पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को बधाई दी है। वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पंडित जसराज जी की जन्मजयंती के पुण्य अवसर पर कल्चरल फ़ाउंडेशन की स्थापना एक अनुपम कार्य है। उन्होंने इस कार्य के लिए विशेष रूप से दुर्गा जसराज जी और पंडित सारंगदेव जी को शुभकामनाएं दी हैं।भारतीय संगीत भी बनाए ग्लोबल पहचान पीएम ने कहा कि संगीत एक बहुत गूढ़ विषय है। उन्हें इसकी बहुत जानकार तो नहीं है, लेकिन हमारे ऋषियों ने स्वर और नाद को लेकर जितना व्यापक ज्ञान दिया है, वो अद्भुत है। इस दौरान पीएम ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के जमाने में, भारतीय संगीत भी अपनी ग्लोबल पहचान बनाए, ग्लोबली अपना प्रभाव पैदा करे, ये हम सबका दायित्व और जिम्मेदारी है।

 

Related Articles

Leave a Comment