नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से फैंस को खुश किया है। वह अपनी हर नई फिल्म में तारीफ बटोरते हैं। लेकिन इस बार अभिनेता अपनी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने नए घर की वजह से चर्चा में आए हैं। जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपने सपनों का घर बनाया है। खास बात ये है कि इस घर का इंटीरियर डिजाइन भी खुद अभिनेता ने किया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने इस घर के लिए खुद ही इंटीरियर डिजाइनर बन गए थे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मों में लंबे समय से सक्रिय हैं। उन्होंने लगभग एक दशक की कड़ी मेहनत के बाद अपना ये सपना पूरा किया है। अभिनेता के इस बंगले को तैयार होने में पूरे तीन साल लगे हैं। खास बात ये है कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपने इस बंगले को अपने होमटाउन बुढाना के पुराने घर के जैसा ही बनवाया है। अभिनेता ये घर ऑल व्हाइट रंग का है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपने पिता की याद में अपने इस आलीशान घर का नाम रखा है। अभिनेता ने अपने घर को ‘नवाब’ नाम दिया है।