स्वच्छतम प्रतियोगिता पंजीयन फार्म लेने बड़ी संख्या में प्रतिभागियों पहुँचे:

by sadmin

प्रतियोगिता में भाग लेने संम्बधित संस्थाओं में मची होड़:

दुर्ग.नगर पालिक निगम।स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में निगम दुर्ग द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन किए और बेहतर क्रियान्वयन हेतु निगम द्वारा शहरवासियों से अपील करते हुए हम सबकी बड़ी कल्पना है दुर्ग को पूरे देश मे नम्बर 1 लाने की इस आधार पर निश्चित रूप से आप सभी शहरवासियों की सहयोग जरूरी है।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा आने वाले स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 को सफल बनाने के उद्देश्य व दुर्ग को नम्बर 1 लाने की मंशा है की पूरे देश मे दुर्ग निगम स्वच्छ्ता रेंकिंग में नम्बर 1 आये इसके लिए शहरवासियों से अपील की स्वच्छतम सर्वेक्षण में हमारा साथ दे स्वछतम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्तृत किया जाएगा।स्वच्छतम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभागी नगर निगम कार्यलय में पंचीयन फार्म लेने पहुचे जिसमे सागर इंटरनेशनल, अलजायका रेस्टोरेन्ट,कुणाल हॉटल, उमिया रेस्टोरेन्ट हॉटल, सूर्या पैलेस के अलावा ऋषि रेस्टोरेन्ट समेत सैकड़ो लोगो ने स्वच्छतम प्रतियोगिता पंजीयन फार्म लिया।जिसमे अलग अलग 12 विषयो पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अभियान के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर जैसे स्वच्छतम् विद्यालय, प्रतियोगिता,80 फार्म स्वच्छतम् हॉस्पिटल, प्रतियोगिता, 5 फार्म,स्वच्छतम् बाजार प्रतियोगिता 3 फार्म,स्वच्छतम् मोहल्ला प्रतियोगिता 60 फार्म,स्वच्छतम् होटल प्रतियोगिता 12 फार्म स्वच्छतम् वार्ड प्रतियोगिता, 60 फार्म, स्वच्छतम् आंगनबाड़ी प्रतियोगिता 55 फार्म,स्वच्छतम् बैंक प्रतियोगिता 6 फार्म,स्वच्छतम् शासकीय कार्यालय प्रतियोगिता 7 फार्म,स्वच्छतम् गार्डन प्रतियोगिता एवं किचन गार्डन 23 फार्म स्वच्छतम् एस.एल.आर.एम. प्रतियोगिता 10 फार्म के अलावा स्वच्छतम् धार्मिक स्थल प्रतियोगिता 3 पंजीयन फार्म वितरण किया गया।
नगर निगम द्वारा प्रतियोगिता कराए जाने का निर्णय लिया है।इस हेतु प्रत्येक श्रेणी में निरीक्षण समिति बनाया गया है जो संबंधित क्षेत्र का मूल्यांकन कर निरीक्षण रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे।जिसमे सभी जैसे स्वच्छतम वार्ड वार धार्मिक संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान कर पुरुस्कृत किय्या जाएगा।स्वच्छतम वार्ड के तहत समिति द्वारा सभी वार्डो में घूम घूमकर जांच की जाएगी जिसमें स्वच्छतम हॉटल बाजार,सामाजिक क्षेत्र,हॉस्पिटल,आंगनबाड़ी,
कार्यलय,बैंक,गार्डन एसएलआरएम,धार्मिक संस्थानों में सफाई व्यवस्था,कूड़ेदान के उपलब्धता ,कम्पोस्टिंग कार्य,शौचालय की स्थिति,कचरा प्रबंधन गीला सूखा कचरा अलग अलग की स्थिति,प्लास्टिक प्रतिबंध,नागरिक प्रतिक्रिया इत्यदि के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
-स्वच्छ सर्वेक्षण दु हजार बाईस, अब दुर्ग ह मैदान मे आईस:
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022
दुर्ग वासी आपके सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में देश में दुर्ग शहर को 83 से 17 वां रैंक एवं 03 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुआ है। इस बार हमारा प्रयास नंबर 01 आने का है। इसमें आपसे संबंधित कुछ सवाल है एवं फोन से इस प्रकार के प्रश्न भी आपसे पूछे जाएँगे । “हमारे दुर्ग शहर को देश में नंबर 01 लाने के लिए आपसे सहयोग की अपेक्षा है”
क्या आप जानते हैं कि पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में दुर्ग शहर को पूरे देश में 17वां स्थान मिला था? क्या आप जानते हैं कि आपका दुर्ग शहर इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भाग ले रहा है?
क्या आप स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में दुर्ग शहर को नंबर 1 लाना चाहते हैं क्या आपके घर / दुकानों से प्रतिदिन कचरा एकत्र किया जाता है क्या आप प्रतिदिन सफाई दीदीयों को गीला सूखा एवं हानिकारक कचरा अलग अलग करके देते हैं,क्या आप यूजर चार्ज / टैक्स का भुगतान करते है क्या आप जानते है कि खुले पर मलबा फेकनें / कचरा फेकने / जलाने / जानवर के मल पर जुर्माना लगाया जाता है क्या आप जानते है कि आपके शहर में प्लास्टिक पर प्रतिबंध है जिसके उपयोग पर जुर्माना लगाया जाता है क्या आप अपने आस-पास के क्षेत्र को हमेशा साफ-सुथरा पाते हैं क्या आपके क्षेत्र की सड़को पर झाडू लगाया जाता है
क्या आप गुगल पर निकटतम सार्वजनिक / सामुदायिक शौचालय खोज सकते हैं एवं शौचालय स्वच्छ हुए है।क्या आप नेकी की दीवार, फुड बैंक, बर्तन बैंक, झोला बैंक आदि के बारे में जानते है क्या आप जानते हैं कि कोविड-19 के तहत क्वारंटाइन किए गए घरों से कचरा अलग से एकत्र किया जाता है क्या आप जानते है कि आपके शहर में कई परिवारों द्वारा होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से गीले कचरे से खाद बना रहे हैं
क्या आप देखते हैं कि लोग अब खुले में शौच / पेशाब न करने के प्रति अधिक जागरूक हो गए हैं क्या आप जानते है सफाई कर्मियों द्वारा सुरक्षा उपकरण पहनकर सेप्टिक टँक / सीवर लाईन को मशीन से साफ कर मल का निपटान कर जल का उपयोग सिचाई हेतु किया जा रहा है क्या आपके शहर में स्वच्छता हेतु जागरूकता एवं स्वच्छता संबंधी संदेश दिया जा रहा है एवं आप स्वच्छता के प्रति जागरूक है क्या आप जानते है कि आपके शहर में स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिता जैसे स्वच्छतम् वार्ड, स्कूल, कार्यालय,होटल, कॉलोनी, हॉस्पिटल, बाजार इत्यदि/

Related Articles

Leave a Comment