रायगढ़.शासन की योजनाओं से ग्रामीण अंचल में नित नए रोजगार के अवसर सृजित हो रहे है। इससे सभी वर्गो के साथ महिलाएं भी उद्यमिता की ओर बढ़ रही है। घरेलू और कृषि कार्य के पश्चात अतिरिक्त समय को ग्रामीण महिलाएं अब अतिरिक्त रोजगार के माध्यम से आय बढ़ाने में दे रही है। इससे उनके साथ ही परिवार के जीवन स्तर में बदलाव देखने को मिल रहा है। रेशम विभाग के द्वारा धागाकरण प्रशिक्षण के पश्चात 10 महिलाओं को रीलिंग मशीन दी गई। जिससे महिलाओं ने अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए इस समय को धागाकरण के कार्य में लगा रही है। अतिरिक्त रोजगार से अब समूह की महिलाएं कोसा फल की धागा निकालकर स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रही है।
रायगढ़ शहर से 15 कि.मी दूर स्थित शहरी गोठान संबलपुरी में जनपद पंचायत रायगढ़ द्वारा शासकीय रेशम केन्द्र संबलपुरी द्वारा ग्राम संबलपुरी के बिहान समिति से चयनित स्वावलंबन समूह के 10 महिला हितग्राहियों को रेशम विभाग द्वारा अगस्त 2021 में धागाकरण का प्रशिक्षण विभाग के द्वारा दिया गया। धागाकरण प्रशिक्षण उपरांत ग्राम संबलपुरी के 10 महिला धागाकारक हितग्राहियों को 10 नग बुनियाद रीलिंग मशीन नि:शुल्क प्रदाय किया गया है। जिसका उपयोग महिला हितग्राहियों द्वारा घरेलू कार्य पश्चात टसर कोसाफल का धागाकरण में कर रही है।
शिवानी समूह द्वारा विगत 4 माह में 47 हजार 185 रूपए की 35 हजार 220 कोसाफल क्रय किया गया। जिससे 95 हजार 760 रूपए मूल्य की 22 किलो 800 कि .ग्रा. धागा उत्पादित किया गया। समूह द्वारा धागाकरण हेतु उपयोगिता कोसाफल विभाग द्वारा निर्धारित दर पर क्रय कर बुनियाद मशीन से धागाकरण कार्य कर 22.800 कि.ग्रा. रील्ड धागा का उत्पादन किया गया। उत्पादित धागा का विक्रय स्थानीय बुनकरों को प्रति किलोग्राम 4200 की दर से किया गया। जिससे समूह को 48 हजार 575 रूपए की आय प्राप्त हुई। आज समूह की प्रतिमाह आय 12 हजार से अधिक है।
शिवानी समूह की श्रीमती अनिता गुप्ता कहती है विभाग की इस योजना से हम सभी को अतिरिक्त समय में स्थायी रोजगार का साधन मिल गया है। जिससे समूह की सभी महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही है। शासन की इस योजना से समूह की सभी महिलाएं खुश है और आगे भी धागाकरण के कार्य से जुड़े रहकर समूह के आय को इजाफा करना चाहती है। जिससे सभी को अधिक लाभ हो सके।
स.क्र./124/राहुल/भूपेश फोटो..4
73 वें गणतंत्र दिवस पर जिले के 36 शिक्षकों को मिला सम्मानित
रायगढ़, 27 जनवरी 2022/ 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने जिले के 36 श्रेष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। श्री पटेल ने सभी चयनित शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में रायगढ़ जिले के गौरवमयी परम्परा को बरकरार रखने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य भी उपस्थित रहे।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले के पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 नवाचारी गतिविधियों के क्रियान्वयन में अग्रणी कोरोना कॉल में शिक्षा से जोड़े रखने व सीजी स्कूल शिक्षा वेबसाइट के हमारे नायक कालम में स्थान सुनिश्चित करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के दिन सम्मानित किए जाने का निर्देश था। इसी अनुक्रम में रायगढ़ जिले में प्रत्येक विकास खंड से ऐसे चार श्रेष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएं जिन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर 2.0, विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा सीजी स्कूल वेबसाइट के हमारे नायक कॉलम में अपना स्थान सुनिश्चित किया था उनका चयन विकासखंड स्तर पर गठित पुरस्कार चयन समिति द्वारा किया गया। 73 वें गणतंत्र दिवस को सम्मानित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाल, श्रीफल, कलम व डायरी भेंट कर उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समग्र शिक्षा रायगढ़ के एपीसी श्री भुनेश्वर पटेल, श्री भूपेंद्र पटेल, श्री राम कुमार चौहान, श्री आलोक स्वर्णकार उपस्थित रहे।
ये शिक्षक-शिक्षिकाएं हुए सम्मानित
26 जनवरी 2022 को पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों की सूची में जिले के 36 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना स्थान बनाया। जिसमें घरघोड़ा विकासखंड से श्रीमती सपना एक्का, श्रीमती द्रौपदी सिदार, श्री विजय कुमार पंडा, कुमारी सुधा पंडा, लैलूंगा विकासखंड से बिंदु सारथी, श्री कमल कुमार बारिक, कुमारी किरण पटनायक, श्री मोहन तिर्की, सारंगढ़ विकासखंड से श्री भरत लाल देवांगन, श्री राजेश कुमार देवांगन, श्री सत्येंद्र बसंत, श्री शैलेंद्र कुमार भूमिपूजन, बरमकेला विकासखंड से श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, श्री गोपाल प्रसाद पटेल, श्री हरि राम सिदार, श्री रवि शंकर पटेल, धरमजयगढ़ विकासखंड से प्रमिला जांगड़े, श्री राज कुमार राठिया, श्री शिवनाथ राठिया, श्री शशिकांत बाथम, खरसिया विकासखंड से श्रीमती शुभद्रा रानी राठौर, प्रियंका तिवारी, श्री शिव कुमार राठौर, श्री राम कुमार पटेल, रायगढ़ विकासखंड से श्रीमती किरण मिश्रा, सुश्री सुशीला साहू, श्री मनीष नेगी, श्री गौरी शंकर पटेल, पुसौर विकासखंड से श्री मुरली गुप्ता, श्री राजकुमार पटेल, श्रीमती ओम कुमारी पटेल, श्रीमती ज्योति मेहर तथा तमनार विकासखंड से श्री उमाशंकर साहू, कुमारी पुष्पा रानी पटनायक, श्री युगल किशोर चौधरी, श्री श्याम कुमार पटेल को सम्मानित किया गया।