1 जनवरी से इन केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता हुआ 29.4 फीसदी

by sadmin

2022 केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। क्‍योंकि केंद्र सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी कर दी है। महंगाई भत्‍ते में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू की गई है। इस बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में खासी बढ़ोतरी होगी। CPSEs में काम कर रहे गैर-संघीय पर्यवेक्षकों सहित बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर से नीचे के पद के कर्मचारी, जिनके वेतनमान में 01 जनवरी 2017 को रिवीजन हुआ है, के महंगाई भत्‍ते में खासी बढ़ोतरी की जा रही है। सीपीएसई के कार्यपालक और गैर-संघीय पर्यवेक्षक को देय महंगाई भत्ते की दर 2017 वेतनमान के लिए 29.4% होगी। एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी ने बताया कि डीए की उपरोक्त दर यानी 29.4% कर्मचारियों के मामले में लागू होगी, जिन्हें डीपीई के आदेश के अनुसार संशोधित वेतनमान (2017) की इजाजत दी गई है। हक के आदेश के मुता‍बिक भारत सरकार के सभी प्रशासनिक मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध है कि वे अपनी ओर से जरूरी कार्रवाई करें और CPSEs के कार्यकारियों को इस बारे में आदेश दें।

 

Related Articles

Leave a Comment