गरियाबंद। जिले में अवैध हीरा,गांजा,शराब,जुआ,सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर शिंकजा कसते हुये गांजा परिवहन करने वालों के ताक में पुलिस द्वारा निरंतर जागरूक होकर अवैध कार्यवाही रोकने हेतु पुलिस कप्तान जेआर ठाकुर के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर एवं स्पेशल टीम गरियाबंद के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कार्यवाही की जाती रही है।इसी क्रम में सोमवार को दो युवक एवं दो युवति जो बुलेरा वाहन क्रमांक ओआर 08 इ 2262 में उड़िसा से रायपुर ले जाने के दौरान उक्त जानकारी पर जिला गरियाबंद के स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करने पर आरोपी सहदेव गिरी पिता प्रकाश गिरी उम्र 23 वर्ष निवासी गोलपहाड़ी मेंहदीपाला सैयद पहाड़ी के निचे थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर (म प्र )सुभाष चन्द्र नायक पिता जयानंद नायक उम्र 46 वर्ष हुरियागढ़ थाना जुनागढ़ जिला कालाहाण्डी ( उड़िसा ) आरबी सोनी पिता दुर्गा सोनी उम्र 26 साल निवासी रिसगांव थाना राजाखड़ियार जिला नुवापाड़ा हाल परदेशी पारा बस स्टैण्ड के सामने भवानी पटना जिला कालाहाण्डी ( उड़िसा ) और रूबी सोनी उर्फ मन्नु शर्मा पिता गुलाब सोनी उम्र 22 वर्ष परदेशी पारा बस स्टैण्ड के सामने भवानी पटना जिला कालाहाण्डी ( उड़िसा ) से कुल 30 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत तीन लाख को उड़िसा से खरीदकर लाना बताये जिसका कीमत साथ ही बुलेरा वाहन क्रमांक ओआर 08 इ 2262 व चार मोबाईल को पकड़ने में सफलता हासिल हुई । कार्यवाही पश्चात उक्त आरोपियो को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा पुलिस को इस प्रकार के अवैध कारोबारियों पर निरंतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम,स.उ.नि.टीकाराम ध्रुव,प्रआर कुबेर बंजारे,आर मुरारी यादव,स्पेशल टीम,प्रआर अंगद राव,चुडामणी देवता,आर . यादराम,जयप्रकाश,रवि सिन्हा,सुशील पाठक,हरीश साहू , की सराहनीय भूमिका रही ।
52