दक्षिण भारत में काल बना हुआ है कोरोना

by sadmin

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में हालांकि कोरोना के मामलों ने थोड़ी राहत दी हो लेकिन दक्षिण भारत में कोरोना केस अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना के मामले डराने वाले हैं। कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है। शुक्रवार को राज्य में 48,049 नये मामले सामने आए और 22 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। उधर, तमिलनाडु में शुक्रवार को संक्रमण के 29,870 नये मामले सामने आए ,जबकि 33 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। राज्य में सामने आए नये मामलों में 29,068 अकेले बेंगलुरु नगर से हैं, शहर में महामारी से और छह लोगों की मौत भी हुई है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,23,143 है। वहीं, आज संक्रमण दर 19.23 प्रतिशत दर्ज की गई। उधर, तमिलनाडु में शुक्रवार को संक्रमण के 29,870 नये मामले सामने आए ,जबकि 33 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सर्वाधिक 7,038 नये मामले चेन्नई से हैं। वहीं, तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड के 4,416 नये मामले सामने आए, जबकि महामारी से और दो लोगों की मौत हो गई। संक्रमण के सर्वाधिक 1,670 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई, जिसमें आज शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़े उपलब्ध कराये गये हैं। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड के उपचारधीन मरीजों की संख्या अभी 29,127 है।

Related Articles

Leave a Comment