दुर्ग। धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में वित्त लेखा व अंकेक्षण विभाग प्रभारी दीपक साहू ने अपने एमआईसी भवन के कक्ष में विभाग समिति की बैठक में आज बजट 2022 – 23 पर चर्चा एवं एवं अन्य विषय पर समिति सदस्यों द्वारा चर्चा की गई कि जिसमे समिति के सदस्य चंद्रशेखर चंद्राकर ने तिलक कन्याशाला स्कूल को अंग्रेजी माध्यम बनाने,पार्षद श्रीमती गायत्री साहू ने वार्ड 52 में स्वामी आत्मनन्द स्कूल खोलने, तालाब में सौन्दर्यकरण व तालाब के निस्तारी पानी हेतु नाली निर्माण एवं सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धार के लिए मांग रखी, श्रीमती माहेश्वरी ठाकुर ने नवीन प्राथमिक शाला का जीर्णोद्धार करने के लिए एवं वार्ड 48 में मैदान समतलीकरण, सौंदर्यकरण,भास्कर कुंडले ने वार्ड 49 में गार्डन निर्माण,लायब्रेरी जिम के लिए भवन निर्माण की मांग रखी गई, ज्ञानदास बंजारे ने वार्ड 50 में मुक्तिधाम,तालाब निर्माण और सौंदर्यकरण,श्रीमती इंद्राणी कुलेश्वर साहू ने हत्यारी तालाब में चारो ओर सौंदर्यकरण की मांग की। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने वार्ड के लिए मांग रखी।बैठक में उपस्थित थे।श्रीमती गायत्री साहू पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, श्रीमती महेश्वरी ठाकुर, ज्ञानदास बंजारे,भास्कर कुंडले,अमित देवांगन,बिजेंद्र भारद्वाज, श्रीमती इंद्राणी कुलेश्वर साहू के अलावा प्रभारी लेखाधिकारी राजकमल बोरकर, योगेंद्र वर्मा।
48