252
तीसरी लहर से निपटने शहर के 120 केंद्रों में हितग्राहियो ने भारी उत्साह के साथ 7403 लोगो ने टिका लगवाया
संदेश दिया कि कोरोना के तीसरे लहर से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीन है:
आयुक्त ने महाअभियान टीकाकरण केंद्रों में पहुँचकर केंद्र में सुविधाओ के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते रहें:
दूर्ग. जिला प्रशासन की पहल पर नगर पालिक निगम द्वारा कोरोना के तीसरे लहर से लोगो को सुरक्षित करने के लिए आज एक बार फिर दो दिवसीय महाअभियान टीकाकरण की शुरुवात की गई। इस कड़ी में आज शहर के 60 वार्डो में 120 सेंटरों में एक साथ टीकाकरण शुरू किया दो दिवसीय,टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े।सभी ने उत्साह के साथ 7 हज़ार 4 सौ 3 तीन लोगो ने
टीका लगवाया और संदेश दिया कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है वैक्सीन।सभी वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए और मास्क लगाकर रखें।वैक्सीन लगवाने आ रहे लोगो का अधिकारी एवं कर्मचारियों उनका सम्मान कर उत्साहवर्धन किया।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने लोगो को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाना है।उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनशन सिर्फ शासन नही,समाज की भी जिम्मेदारी है।हर नागरिक को स्वप्रेरणा से आगे आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए।इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई।नोडल अधिकारी समेत सहायक नोडल अधिकारी टीकाकरण में हितग्राहियो की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान रखते हुए सभी ने अपनी बारी बारी से कोरोना से बचाव के लिए टिके लगवाए।
दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान में सभी वार्ड में लगे 120 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाया साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तिओ को दूसरा डोज़ लगाया गया 9 माह बीत चुके हैं उनको बूस्टर डोज़ लगाया गया,आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीकाकरण महाअभियान में 60 वार्डो में जमकर मेहनत करने पर तारीफ की।