ऑस्ट्रेलियन ओपेन के तीसरे दिन भारत की सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नाडिया किचेनोक की जोड़ी हारकर बाहर हो चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी महिला एकल में तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।ऑस्ट्रेलियन में ओपेन में भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। महिला युगल के पहले राउंड में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यूक्रेन की नादिया केचिनोक के साथ जोड़ी बनाने वाली सानिया को पहले मैच में के जुवान और टी जिदानसेक की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय और यूक्रेन की खिलाड़ी की जोड़ी ने यह मैच 4-6, 6.6-7.7 के अंतर से गंवाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी महिला एकल में तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लूसिया ब्रोंज़ेटी को सिर्फ दो गेम में जीत हासिल की। शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 52 मिनट तक चले मैच में इटली की खिलाड़ी को 6-1, 6-1 से हराया।