अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

by sadmin

अरुणाचल प्रदेश के बसर में मंगलवार सुबह को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (एनसीएस) ने कहा कि आज तड़के सुबह अरुणाचल प्रदेश के बसर में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था। बसर के 148 उत्तर-उत्तर पश्चिम में सुबह 4.30 बजे ये झटके महसूस किए गए हैं। एनसीएस ने ट्वीट करते हुए बताया कि 4.9 तीव्रता का भूकंप आज सुबह साढ़े चार बजे अक्षांश: 29.16 और लंबा: 93.97, गहराई: 10 किमी, स्थान: अरुणाचल प्रदेश के बसर के 148 किमी एनएनडब्ल्यू में आया है।

मणिपुर में भी भूकंप के झटके

मिजोरम के नगोपा से 46 किमी पूर्व-पूर्वोत्तर में मणिपुर के चुराचांदपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के अनुसार, सुबह सात बजकर 52 मिनट पर यह भूकंप आया है।

 

Related Articles

Leave a Comment